रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला, सलमान खान हैं वजह!
सलमान खान (Photo Credits: Youtube)

सलमान खान (Salman Khan) के टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) को लेकर इसके मेकर्स ने अहम फैसला लिया है. इस शो के पिछले कई सीजन को मुंबई (Mumbai) से करीब लोनावाला (Lonavala) में शूट किया जाता था. लेकिन अब इस शो का सेट लोनावाला से हटाकर मुंबई (Mumbai) में लगाया जाएगा. इसके पीछे असली वजह हैं शो के होस्ट सलमान खान.

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान अपनी आनेवाली फिल्मों की शूटिंग को समय पर पूरा करना चाहते हैं. इन दिनों वो 'दबंग 3' (Dabangg 3) पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'इंशाल्लाह' (Inshallah) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम करने जा रहे हैं. अब 'बिग बॉस' के मेकर्स ने इस वजह से सलमान की खातिर शो के सेट को मुंबई में ही तैयार करने का फैसला किया है.

ऐसा करने से न सिर्फ सलमान का बल्कि शो के मेकर्स का भी फायदा है क्योंकि इससे उनकी क्रू के ट्रेवलिंग और रहने-खाने के खर्च में भी बचत की जा सकती है. गौरतलब है कि फैंस शो की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

शो का 12वां सीजन को उतना बढ़िया रिस्पोंस नहीं मिला जितना कि इसके पिछले सीजन्स को मिला है. ऐसे में अब शो की क्रिएटिव टीम भी कुछ नया कॉन्सेप्ट पेश करने की तैयारियों में जुटी हुई है.