प्रियंका चोपड़ा को पति निक जोनस से मिला ये स्पेशल क्रिसमस गिफ्ट
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) से एक अनोखा तोहफा मिला है जिसे पाकर प्रियंका बहुत उत्साहित हैं. निक ने प्रियंका को क्रिसमस (Christmas) पर एक स्नोमोबाईल (बर्फ पर चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी) तोहफे के रूप में दिया है और प्रियंका इसे पाकर खूब खुश हैं.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनके चेहरे को हाव-भावों को देखकर समझा जा सकता है कि प्रियंका को निक का दिया यह तोहफा कितना पसंद आया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सांता ने मुझे यह बैट मोबाइल दिया है. मेरे पति मुझे बखूबी समझते हैं. धन्यवाद और प्यार. हैशटैगक्रिसमस."

 

View this post on Instagram

 

Santa drove in on my bat mobile!! Aaaah! My husband knows me so well! Thank you baby. I love you! #christmas ❄️🎄❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

निक के लिए उनकी पत्नी का हंसता-मुस्कुराता चेहरा ही उनके लिए क्रिसमस का तोहफा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें प्रियंका अपने नए स्नोमोबाल पर बैठकर मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में निक ने लिखा है, "उसकी मुस्कुराहट को देखने से बेहतर और कुछ भी नहीं है. हैशटैगक्रिसमस."