Coronavirus: 21 दिनों के लॉकडाउन पर बोले शाहिद कपूर, कहा- मानसिक, भावनात्मक और शाररिक तौर पर रहें मजबूत
शाहिद कपूर और पीएम मोदी (Image Credit: Instagram/Twitter)

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने मंगलवार देश की जनता को संबोधित करते रात 12 बजे से 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की है. पीएम के मुताबिक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इस समय लॉकडाउन के अलावा कोई उपाय नहीं है. हालांकि इस दौरान जरूरत की चीजें मिलती रहेंगी. पीएम मोदी के इस ऐलान के बॉलीवुड से भी उन्हें बड़ा सपोर्ट मिल रहा है. महेश भट्ट, तापसी पन्नू, तमन्ना भाटिया, काजल अग्रवाल जैसे तमाम सितारों ने पीएम के फैसले का स्वागत किया है.

ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने भी ट्वीट करके लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि ये दौर भी गुजर जाएगा. शाहिद ने लिखा कि घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए. मानसिक, भावनात्मक और शाररिक तौर पर मजबूत रहें. प्यार बांटे, भरोसा रखे. उनसे बातें करें जो जरूरी रखते हैं. जल्दी ही 21 दिन निकल जाएंगे.

हालांकि इस दौरान शाहिद कपूर ने फैन्स के साथ सवाल जवाब भी किया. जहां उनसे एक फैन ने पूछा कि 21 दिन के लॉकडाउन में वाइफ को कैसे खुश रखे? जिस पर शाहिद ने कहा कि आदरपूर्वक सेवा करो बॉस बॉस होता है.

आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है. भारत में  519 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.