परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'केसरी' (Kesari) के प्रचार में व्यस्त हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ वो लीड रोल में नजर आएंगी. वैसे तो इस फिल्म में परिणीति के सीन्स कम हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि उनका किरदार बेहद खूबसूरत और अहम है. बीते दिनों, परिणीति ने इस फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान परिणीति ने अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की शादी को लेकर अपने अनुभव को भी शेयर किया.
परिणीति ने प्रियंका और निक की शादी को लेकर एक गॉसिप भी शेयर की. परिणीति ने बताया कि शादी से पहले एक पत्रकार के साथ उनकी कहासुनी भी हो गई थी. परिणीति का मानना है कि पत्रकारों को एक्टर्स की बात पर विश्वास करना चाहिए और किसी खबर को छापने से पहले उनसे भी बात करनी चाहिए.
परिणीति ने कहा, "एक पत्रकर से उस समय मेरी कहासुनी हो गई थी. किसी ने ये खबर छापी की परिणीति के माता-पिता कन्यादान करने वाले हैं. ये पढ़कर मैं हैरान रह गई क्योंकि ये हमारा निजी मामला था. तब मैंने उस पत्रकार को फोन किया और मैंने, मेरी मैनेजर ने से उससे बात की और कहा कि आप इसे मत छापिए. लेकिन उस पत्रकार ने कहा कि नहीं हमारे पास इस बात की पक्की खबर है.
तब मैंने कहा कि देखिए आप मुझे 5 साल से जानते हैं. आप मेरा तो विश्वास करिए. तब उस पत्रकार ने कहा कि अगर कल फोटोज आती हैं और आपकी बात झूठ निकली तो क्या? तब मैंने उनसे कहा कि आप मुझे जानते हैं कि मैं ऐसी इंसान हूं जो हमेशा से सच बोलने में विश्वास रखती है. मैंने निजी तौर पर आपसे अनुरोध करने केए फोन किया है, ये समझिए और मुझपर विश्वास कीजिए. लेकिन उन्होंने खबर नहीं हटाई. अगले दिन फिर बात हुई और तब जाकर वो खबर हटाने के लिए मान गए. इसके बाद यही हुआ कि जब शादी हुई तो मेरे माता-पिता ने कन्यादान नहीं किया था क्योंकि कन्यादान तो हुआ ही नहीं था. मैं उनसे ये भी नहीं कह सकती थी कि आपको नहीं पता हमारा प्लान क्या है."
आगे बात करते हुए परिणीति ने कहा, "मुझे लगता है कि पत्रकार जब इंटरव्यू करने आते हैं तो उनसे भी कलाकारों पर विश्वास करना चाहिए. मैंने तो ये भी कहा था कि मेहरानगढ़ में शादी नहीं होगी. तो इसपर आपको यकीन करना चाहिए क्योंकि ये सच नहीं था."
आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने जोधपुर (Jodhpur) के उमेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में एक दूसरे के साथ शादी की थी. शादी की रस्मों में परिणीति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया. बात करें फिल्मों की तो 'केसरी' के अलावा परिणीति 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी.