सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर पुर्नगठन विधेयक 2019 राज्यसभा में पारित हो गया. जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने और अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म किए जाने को लेकर सरकार ने राज्यसभा में प्रस्ताव पेश किया, जिसे वह पास कराने में कामयाब रही. इस प्रस्ताव को अब लोकसभा में चर्चा और पास कराने के लिए पेश किया जाएगा. एक बार संसद की मुहर लग जाने पर प्रस्ताव कानून बन जाएगा..इसके अनुसार राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा जाएगा. एक विधानसभा वाला जम्मू एवं कश्मीर और दूसरा बिना विधानसभा वाला लद्दाख क्षेत्र.
धारा 370 खत्म किए जाने से एक तरफ जहां बॉलीवुड सितारों (Bollywood Celebs) के बीच खुशी देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म रईस में उनके साथ काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने ट्वीट करके लिखा कि 'जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही आसानी से खामोश कर दिया गया है. ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है...जन्नत जल रही है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं.'
Have we conveniently blocked what we don’t want to address? This is beyond lines drawn on sand, it’s about innocent lives being lost! Heaven is burning and we silently weep. #Istandwithkashmir #kashmirbleeds
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) August 5, 2019
माहिरा खान के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. डेक्सटर नामक एक यूजर ने लिखा कि रोटी और नान की कीमत पहले स्टेबल कर लो.
Roti aur naan ke prices stable karlo pehle.
— Dexter 2.0 (@SpartanReturns) August 5, 2019
दुसरे यूजर दीपक ने लिखा कि बलूचिस्तान के लिए भी कुछ सम्मान दिखाएं.
Show some respect to Baluchistan people.
— Deepak Khot (@deepakkhot3) August 5, 2019
तीसरे यूजर प्रशांत ने लिखा कि आप कश्मीर की चिंता ना करें, पहले आप अपना कर्जा चुकाओ.
Fikar na kro kashmir sambhal lenge hum.. aap apni udhari chuka🙏
— prashant (@its_prashant27) August 5, 2019
आपको बता दे कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्त आ गया है कि अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया जाए, क्योंकि यही सभी परेशानियों की जड़ है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के रहते लोकतंत्र कभी फल-फूल नहीं सकता. उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में राज्य में लगभग 41 हजार लोग मारे गए हैं.
(IANS Input)