कन्नड़ (Kannada) टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मेबिएना माइकल (Mebiena Michael) की सड़क दुर्घटना में मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है. इस घटना के चलते पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री सदमे में है. दरअसल 22 वर्षीय ये एक्ट्रेस मंगलवार को जब अपने घर मदिकेरी (Madikeri) के लिए जा रही थी तब रास्ते में उनकी कार एक ट्रैक्टर से जा टकराई. इस घटना के तुरंत बाद उन्हें और कार में सवार उनके दोस्तों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. एक तरफ जहां एक्ट्रेस की मौत हो गई वहीं उसके दोस्तों का अब भी इलाज जारी है.
मेबिएना माइकल की मौत के बाद नामी होस्ट अकुल बालाजी (Akul Balaji) ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा कि वो मेरी फेवरेट कंटेस्टेंट थी. विश्वास नहीं हो रहा है कि वो हम सब के बीच नहीं रही. मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है. जो उन्हें इस ट्रेजिडी से उभरने में मदद करें.
Shock to hear the sudden demise of one of my favourite contestant and winner of phhl 4 ..mebina,soo young and full of life,can't digest the fact..my prayers for her family to get over the tragedy🙏🙏 pic.twitter.com/KuB0UdsWnz
— Akul Balaji (@AkulBalaji) May 27, 2020
मेबिएना माइकल तब चर्चा में आई जब वो Pyaate Hudugir Halli Life की विनर बनी. इस शो के चलते उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली. लेकिन महज 22 साल की उम्र में एक्ट्रेस के यूं चले जाने के चलते हर कोई सन्न है.