काला हिरण शिकार (Blackbuck Poaching Case) मामले में गलत शपथपत्र (Fake Affidavit) दाखिल करने के आरोप में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को आज बड़ी राहत मिली हैं. जोधपुर (Jodhpur) के एक कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए सलमान खान को मामले में बरी कर दिया है. दरअसल सलमान पर आरोप था कि साल 2006 में कोर्ट में झूठा शपथ पत्र (Fake Affidavit) दाखिल किया था कि उनके हथियार का लाइसेंस खो गया है. लेकिन इस मामले में अब सलमान को राहत मिल गई है. ANI ने ट्वीट करके जानकारी दी हैं.
बता दें कि सलमान खान को 5 अप्रैल, 2018 को काला हिरण शिकार (Blackbuck Poaching Case) मामले में जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी. वहीं सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और एक्ट्रेस नीलम को इस मामले में बरी कर दिया गया था. यह भी पढ़े: काला हिरण शिकार मामला: सैफ, तब्बू, सोनाली, नीलम की बढ़ी मुश्किलें, फिर जारी हुए नोटिस
Jodhpur Court acquits Salman Khan in case against him for submitting fake affidavit in the black buck poaching case that he lost the license documents of his weapons, though the license were sent for renewal. Salman's counsel argued his intention wasn't to submit false affidavit pic.twitter.com/KtduJXhTyq
— ANI (@ANI) June 17, 2019
सलमान ने दो दिन जेल में ही बिताई जिसके बाद 25-25 हजार के दो जमानती मुचलके भरने के बाद उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया था.