प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ह्यूस्टन में ऐतिहासिक कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) में शिरकत की. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप (Donald Trump) के आगमन पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. ट्रंप और मोदी ने एक-दूसरे को गले लगाया और वे इस ऐतिहासिक अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहे समूह का हाथ हिला कर अभिवादन करते हुए मंच की तरफ बढ़े. यह पहली बार था जब ट्रंप और मोदी ने साथ मंच साझा किया और रिकॉर्ड 50,000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया.
इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई. हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है. भारत कुछ लोगों की सोच को चुनौती दे रहा है, जिनकी सोच है कि कुछ बदल ही नहीं सकता. बीते पांच सालों में 130 करोड़ भारतीयों ने हर क्षेत्र में ऐसे नतीजे हासिल किए हैं जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.’’ मोदी ने हिन्दी, पंजाबी, बंगाली, गुजराती सहित कई भाषाओं में कहा कि भारत में सब कुछ अच्छा है.
मोदी के इस कार्यक्रम पर बॉलीवुड भी नजर बनाए बैठा हुआ था. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) से लेकर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) तक ने दोनों देशों के मजबूत होते संबंध की तारीफ की.
सलमान खान
Way to go PM Modi and Prez Trump for a great association between the 2 nations. . . @narendramodi @realDonaldTrump pic.twitter.com/FNqhkB4UyG
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 22, 2019
विवेक ओबेरॉय
Triumph over Trump!
Our hearts swell with pride and are won, once again! Statesmanship at its best🙏
A big thank you to @narendramodi ji for for making us all extremely proud to be an Indian. We had all only imagined this, you turned it into reality.
Jai Hind 🇮🇳#HowdyModi
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) September 22, 2019
ऋषि कपूर
#howdymodi “Go Modi” - “Go Trump” - Houston, US. 🇮🇳🇺🇸 Proud of our being. Proud of the community. Proud of India.
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 22, 2019
रणदीप हुड्डा
Proud to be an #Indian all over again .. #IndiansAroundTheWorld are a great contributing community to all countries they adopt as home 👏🏽👏🏽👏🏽 #HowdyModi
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 22, 2019
अनुपम खेर
"What divides us pales in comparison to what unites us." 🇮🇳🇺🇸
Ted Kennedy #HowdyModi #Houston @narendramodi pic.twitter.com/93EUpTYfhZ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 23, 2019
मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी प्रवासी भारतीयों से हर वर्ष पांच ऐसे परिवारों को भारत भेजने का आग्रह किया, जो भारतीय नहीं हैं, ताकि देश में पर्यटन बढ़े.
मोदी ने कहा, "क्या आप मेरे लिए कुछ कर सकते हैं? एक छोटा सा निवेदन है. मैं यह विश्वभर में रहने वाले सभी भारतीयों से कह रहा हूं. आप तय कीजिए कि आप हर वर्ष कम से कम पांच गैर भारतीय परिवारों को पर्यटक के तौर पर भारत भेजें." प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस संदेश का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.