इस एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना नंबर, बाद में किया डिलीट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

लॉस एंजेलिस: अभिनेता एश्टन कचर (Ashton Kutcher) ने सोशल मीडिया पर अपना फोन नंबर पोस्ट कर दिया. उनका कहना है कि वे वास्तविक लोगों से वास्तविक जुड़ाव की कमी महसूस करते हैं. 'पीपुल डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, 'द रैंच' (The Ranch) के 40 वर्षीय अभिनेता ने मंगलवार को एक ट्वीट में अपना फोन नंबर पोस्ट कर दिया था. वह ट्वीट अब हालांकि डिलीट कर दिया गया है.

उन्होंने पोस्ट किया, "मैं वास्तविक लोगों के साथ वास्तविक जुड़ाव की कमी महसूस कर रहा हूं. अब से आप हमें टेक्स्ट कर सकेंगे. मैं सभी को रिप्लाई नहीं कर सकूंगा लेकिन कम से कम हम एक-दूसरे के लिए वास्तविक तो होंगे और मैं अपने जीवन में हाल ही में हुए सबसे अच्छी बातें साझा कर सकूंगा."

यह भी पढ़ें: जस्टिन बीबर ने क्रिस ब्राउन का किया समर्थन, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

Spent the day with Moto launching #MotoMods

A post shared by Ashton Kutcher (@aplusk) on

कचर ने अपना फोन नंबर पोस्ट करते हुए कहा, "हां ये मेरा नंबर है अगर किसी को कोई शक हो तो." कुछ घंटों के बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर कहा, "कल से मैं अपनी सोशल मीडिया की नीति बदल रहा हूं. जुड़े रहें. मैं जल्द प्रतिक्रिया दूंगा."

'पैरामाउंट पिक्चर्स' (Paramount Pictures) की फिल्म 'वंडर पार्क' (Wonder Park) भारत में पहली बार 'वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स' (Viacom18 Motion Pictures) द्वारा वितरित की जाएगी. यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी.