Ajay Devgn की फिल्म 'Drishyam 2' को लेकर नया विवाद, प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज हुआ कोर्ट केस 
फिल्म 'दृश्यम' पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही है. फिल्म के दूसरे पार्ट को कुमार मंगत पनोरमा स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाने जा रहे थे. लेकिन इस फिल्म के पहले पार्ट की निर्माता कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स (Viacom 18 Motion Pictures) ने अपने अधिकारिक बयान में कुमार मंगत (Kumar Mangat) द्वारा फिल्म के निर्माण पर अपनी आपत्ति जताई है. फिल्म के पहले पार्ट में अजय देवगन, तब्बू और इशिता दत्ता लीड रोल में थी.

अब वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स का कहना है कि इस के अधिकार उनके पास भी मौजूद हैं. 'दृश्यम 2' में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल नजर आएंगे और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अजय देवगन और तब्बू अपने किरदार को एक नए अंदाज में पेश करने जा रहे हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट को 2015 में रिलीज किया गया था और इसका निर्माण दिवंगत डायरेक्टर निशिकांत कामत ने किया था. उस दौरान फिल्म को वेकॉम18 ने पैनोरमा स्टूडियोज और कुमार मंगत के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panorama Studios (@panorama_studios)

ई-टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया, "वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मंगत से कहा है कि उन्हें इस फिल्म से अलग नहीं किया जा सकता. उन्होंने ये भी कहा कि वो स्वयं या किसी और के साथ दृश्यम 2 नहीं बना सकते. इसके बावजूद मंगत ने बिना परवाह किये प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया. इस बात से नाराज वायकॉम 18 ने उनके खिलाफ कोर्ट केस दर्ज किया है. इस मामले में पहली सुनवाई जल्द होने वाली है."

इधर मंगत का कहना है कि फिल्म की घोषणा अब आधिकारिक रूप से कर दी गई और वो पैनोरमा स्टूडियोज के साथ मिलकर इसे बना रहे है. हालांकि वायकॉम 18 के साथ साझदारी के साथ पर मंगत ने चुप्पी साध रखी है.