‘क्या पता हम में है कहानी या है कहानी में हम’ कुछ इन्ही लाइनों के साथ आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही कन्फर्म कर दिया है की ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. दरअसल इस साल अपने जन्मदिन पर आमिर खान ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की घोषणा की थी. जिसके बाद से ही वो इस प्रोजेक्ट में बिजी हो गए. डायरेक्टर अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही ये फिल्म हॉलीवुड (Hollywood) की कल्ट फिल्म फ़ॉरेस्ट गंप का हिंदी एडाप्टेशन है. जिसके राइट्स भी फिल्म की टीम ने पैरामाउंट से खरीदे हैं.
ऐसे में अब इस फिल्म का पोस्टर सामने आ चुका है. इसे खुद आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है. इस पोस्टर के साथ आमिर ने फिल्म के गाने कुछ बोल भी लिखे हैं.
आपको बता दे कि आमिर ने अपने जन्मदिन पर फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं पिछले 8 साल से इस फिल्म के राइट्स हासिल करने को कोशिश कर रहा हूं. हम इस फिल्म के लिए रैकी कर रहे हैं. लेकिन ये ज्यादातर भारत, पंजाब और नार्थ साइड में शूट होगा.
इसके साथ ही जब आमिर से जब फ़ॉरेस्ट गंप के एक्टर टॉम हैंक्स से उनकी तुलना पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि ‘मुझे ज्यादा समानताएं नजर नहीं आती लेकिन मुझे लगता है हम दोनों एक जैसे दिखते हैं, हो सकता है हमारी आंखे और एनर्जी लेवल एक जैसे हैं.’