Madhubala Google Doodle: वैलेंटाइन डे को जन्मीं मधुबाला, 14 वर्ष की उम्र में बनीं थी बॉलीवुड की हीरोइन
मधुबाला को इस अंदाज में किया याद ( फोटो क्रेडिट- Google )

वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' और 'द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी' जैसे नामों से मशहूर मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था. मधुबाला (Madhubala) के बचपन का नाम मुमताज जहां देहलवी था. आज मधुबाला दुनिया में होती तो बॉलीवुड समेत उनके चाहने वाले उनका 86 वां बर्थडे मना रहे होते. वहीं इस बेहतरीन और लोगों के दिलों पर राज करने वाली मधुबाला को गूगल ने आज का अपना डूडल (Google Doodle)  को समर्पित किया है.

बतौर बाल कलाकार से लेकर फिल्म जगत में एक आइकॉनिक अभिनेत्री तक का सफ़र तय करने वाली मधुबाला की जीवन यात्रा बेहद रोमांचक और ट्रेजडी भरी रही है. मुमताज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1942 की फिल्म 'बसंत' से की थी. बसंत फिल्म में काम मधुबाला को उस वक्त मिला जब उन्हें संगीतकार मदनमोहन के पिता ने दिल्ली आकाशवाणी में बच्चों के एक कार्यक्रम के दौरान देखा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मधुबाला को फिल्म का ऑफर दे डाला.

मुमताज के नाम से साल 1947 में आई फिल्म 'नील कमल' उनकी आखिरी फिल्म थी. लेकिन उसके बाद से दुनिया उन्हें मधुबाला (Madhubala) के नाम से जानी जाने लगीं. मधुबाला की पूरी ज‍िंदगी का सफर महज 36 साल का है. मधुबाला के फिल्मी करियर में उस वक्त नया मोड़ आया जब उन्हें बॉम्बे टॉकिज की फिल्म 'महल' में अभिनय किया. इस फिल्म के बाद मानो बुलंदियां उनके कदम चूमने लगीं और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.

यह भी पढ़ें:- Gully Boy Movie Review: रणवीर सिंह ने अपने रैप से लगाई आग, जोया अख्तर का बेहतरीन निर्देशन

लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा और जीवन में उठापटक के बाद कई उतार चढ़ाव के दौर से गुजरी. लेकिन 1960 के दशक में मधुबाला (Madhubala) एक भयानक रोग से पीड़ित हो गई. जिसका इलाज करवाने वो लंदन भी गई. लेकिन 23 फरवरी, 1969 को मधुबाल ने आख‍िरी सांस ली. आज भले ही मधुबाला दुनिया नहीं है लेकिन वो आज भी अपने फैंस के दिलों में राज करती हैं.