जोया अख्तर (Zoya Akhtar) द्वारा निर्देशित फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) कल बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. जोया इससे पहले 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं. इसलिए उनकी इस फिल्म से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. 'गली बॉय' में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अहम भूमिका में हैं. फिल्म के गाने पहले ही फैन्स की जुबान पर चढ़ चुके हैं. अगर एक शब्द में 'गली बॉय' का वर्णन करना हो तो हम इस फिल्म के अंदाज में सिर्फ यही कहना चाहेंगे कि यह फिल्म एकदम 'हार्ड' है. जोया अख्तर ने इस फिल्म के माध्यम से उन लोगों को प्रेरित करना चाहा है जो अपने सपनो को पूरा करने के लिए रोज कड़ी मेहनत करते हैं. यह फिल्म देखकर उनको रोशनी की किरण जरुर दिखाई देगी और उन्हें भी यह अहसास होगा कि उनका भी टाइम आएगा.
कहानी: फिल्म की कहानी मुंबई (Mumbai) के दो रैपर्स डिवाइन (Divine) और नेजी (Naezy) की जिंदगी से प्रेरित है. दोनों ने कई तरह की चुनौतियों का सामना कर सफलता प्राप्त की थी. फिल्म में उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों को इस्तेमाल कर मुराद (रणवीर सिंह) की संघर्ष भरी कहानी को दर्शाया गया है. मुराद एक बहुत ही गरीब परिवार से आता है. उसके पिता (विजय राज) एक ड्राइवर है. मुराद को रैपिंग का काफी शौक है लेकिन उसके घरवाले उसके इस जुनून के विरुद्ध है. सफीना (आलिया भट्ट) उसकी गर्लफ्रेंड है और उसे हर कदम पर सपोर्ट करती है. एम.सी शेरा (सिद्धांत चतुर्वेदी) मुराद की जिंदगी में एक फरिश्ते की तरह आता है और उसे उसके सपने पूरे करने की रहा दिखता है. अपने ख्वाब पूरे करने की कोशिश में जुटा मुराद अब 'गली बॉय' के नाम से जाना जाता है. फिर कहानी में स्काई (कल्कि कोचलिन) की एंट्री होती है. स्काई फॉरेन के एक कॉलेज से म्यूजिक की पढ़ाई कर रही होती है. वह गली बॉय और शेरा के साथ रैप वीडियोज बनाती है. इसके आगे गली बॉय को किस तरह सफलता मिलती है, ये जानने के लिए आपका इसका फिल्म को देखना आवश्यक है.
निर्देशन: जोया अख्तर कभी भी निराश होने का मौका नहीं देती हैं. इस बार भी वह फैन्स की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरी हैं. उन्होंने एक स्ट्रगलिंग रैपर की जिंदगी को बड़ी ही खूबसूरती से बड़े पर्दे पर दर्शाया है. फिल्म के कुछ सीन्स ऐसे भी हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जोया अख्तर द्वारा निर्देशित यह फिल्म हर उस इंसान को प्रेरित करेगी जो हर रोज सुबह नए उत्साह के साथ उठता है और अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करता है. वह जानता है कि उसके रस्ते में कई बाधाएं हैं लेकिन तब भी वह कभी भी हिम्मत नहीं हारता है.
अभिनय: रणवीर सिंह का अभिनय हमेशा ही दर्शकों को खूब प्रभावित करता है और इस बार भी वह दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह सफल होंगे. आलिया भट्ट ने भी रणवीर का साथ बखूबी निभाया है. उनकी डायलॉग डिलीवरी ऑडियंस को काफी अच्छी लगेगी. साथ ही इस फिल्म में उनके एक्सप्रेशन्स भी काफी दमदार है. सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) इस फिल्म के सरप्राइज पैकेज है. यह उनकी पहली फिल्म है मगर वह इससे पहले वेब सीरीज 'इनसाइड एज' में नजर आ चुके हैं. फिल्म 'गली बॉय' से सिद्धांत ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की है. विजय राज (Vijay Raaz) और कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है.
म्यूजिक: फिल्म के म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. फिल्म के गानें पहले ही दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं. खासतौर पर 'आजादी',' अपना टाइम आएगा' और 'असली हिप हॉप' जैसे गाने दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं.
फिल्म की खूबियां :-
1. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का शानदार अभिनय
2. जोया अख्तर का बेहतरीन निर्देशन
3. सिद्धांत चतुर्वेदी की जबरदस्त परफॉर्मेंस
4. फिल्म का म्यूजिक
फिल्म की खामी :
1. फिल्म के अंत में क्या होने वाला है, दर्शक इस बात का अंदाजा पहले ही लगा सकते हैं.
कितने स्टार्स ?
'गली बॉय' देखने के बाद ऐसा हो सकता है कि शायद आप इस फिल्म को दोबारा देखना चाहे. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म को हम 4.5 स्टार्स देना चाहेंगे.