गणेशोत्सव (Ganeshotsav) को लेकर जहां पूरे महाराष्ट्र भर में जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. वहीं बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार (Kapoor family) में इसे लेकर मायूसी देखने को मिले है. दरअसल, आरके स्टूडियोज (RK Studios) के बिक जाने के बाद अब परिवार इस त्योहार को नहीं मना पाएगा. राज कपूर (Raj Kapoor) ने आरके स्टूडियोज में गणपति बाप्पा के आगमन की प्रथा को शुरू की थी और इसे हर साल बड़े ही धूमधाम से यहां मनाया गया है.
लेकिन साल 2017 में मुंबई के चेंबूर (Chembur) इलाके में स्थित आरके स्टूडियो में लगी भीषण आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया. उस आग में स्टूडियो की कई ऐतिहासिक चीजें जलकर खाक हो गई और साथ ही काफी नुक्सान भी हुआ. इसके बाद परिवार ने उसे बेचने का फैसला किया.
इसके बाद मई, 2019 में खबर आई कि गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने आरके स्टूडियोज को खरीद लिया है और अब वहां रेजिडेंशियल फ्लैट्स का निर्माण होगा. ऐसे में पिछले साल इस स्टूडियो में कपूर परिवार ने आखिरीबार गणेशोत्सव सेलिब्रेट किया.
आरके स्टूडियोज का गणेशोत्सव बॉलीवुड में काफी पॉपुलर रहा है और कई बड़े सितारे यहां दर्शन करने भी आ चुके हैं. लेकिन अब ये सब बीते बातें हो चुकी हैं.