'चीट इंडिया' लेकर आ रहे इमरान हाश्मी ने कर दी चीटिंग, शिवसेना के डर से बदली फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म 'ठाकरे' और 'चीट इंडिया' का पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

जनवरी, 2019 के इस महीने में बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्मों रिलीज होने जा रही हैं. इनमें इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) की 'चीट इंडिया', नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' तो वहीं कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. अब हाल ही में शिवसेना (Shivsena) ने खुली धमकी देते हुए कहा था कि वो अपनी फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) के इर्द गिर्द किसी भी अन्य फिल्म को रिलीज होने नहीं देंगे. बता दें कि 'ठाकरे', 'मणिकर्णिका' और चीट इंडिया, इन तीनों ही फिल्मों को 25 जनवरी को रिलीज होना है.

इसी बीच अब खबर आ रही है कि शिवसेना के डर से इमरान हाश्मी और 'चीट इंडिया' (Cheat India) के मेकर्स ने मिलकर फिल्म की रिलीज डेट को प्रीपोन (prepone) कर दिया है. फर्स्टपोस्ट हिंदी की खबर के अनुसार, अब ये फिल्म 18 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि 'चीट इंडिया' को बनाने में इसके मेकर्स ने करोड़ों रूपए खर्च किए हैं. ऐसे में इस फिल्म को लेकर वो किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इससे अब यही पता चलता है की फिल्म के भले की लिए और साथ ही पॉलिटिकल प्रेशर के चलते मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया. दूसरी ओर खबर आ रही है कि कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' अपने तय डेट पर ही रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: 2019 के पहले महीने में फैंस की होगी चांदी, जनवरी में रिलीज होगी ये बड़ी बॉलीवुड फिल्में

बात करें 'चीट इंडिया' की तो इस फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ एक्ट्रेस स्नेहा धनवंतरी (Sneha Dhanwanthary) लीड रोल में हैं. ये फिल्म इमरान की कमबैक फिल्म मानी जा रही है जो देश की शैक्षणिक अवस्था को दर्शाती है. फिल्म में बताया गया है कि किस तरह से छात्रों पर पढ़ाई का दबाव है जिसके चलते वो लोग कॉपी करके डिग्री हासिल करने पर भी उतारू हो जाते हैं. सौमिक सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर काफी समय से काम चल रहा था. अब ये फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने पेश होगी.