विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) 24 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. आज फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया. इसके अलावा रविवार को फिल्म का नया ट्रेलर भी जारी किया गया था मगर अब वो ट्रेलर यूट्यूब से गायब नजर आ रहा है. आज फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर का लिंक दोबारा शेयर किया मगर तब भी वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है. अभी तक इसके कारण के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब से हटाया गया है. इससे पहले भी जब फिल्म को लेकर विवाद चल रहा था तब फिल्म का पहला ट्रेलर भी डिलीट कर दिया गया था. गूगल पर सर्च करने पर भी यूजर्स को वीडियो नहीं मिल रहा था.
भारत में हर बड़े काम कि शुरूवात शंख बजा कर की जाती है ... #PMNarendraModi #DekhengeModiBiopic#PMNarendraModiOn24thMay@vivekoberoi @OmungKumar @sandip_Ssingh @sureshoberoi @ModiTheFilm2019 @anandpandit63 @LegendStudios @AcharyaManish7 @tseries pic.twitter.com/rZ4Q0pqo7v
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 20, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय के अलावा बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, दर्शन कुमार और बरखा बिष्ट जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. उमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को संदीप सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. उमंग कुमार इससे पहले 'सरबजीत' और 'मैरीकॉम' जैसी बायोपिक्स का निर्देशन कर चुके हैं.