पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक: नितिन गडकरी और विवेक ओबेरॉय ने जारी किया फिल्म का नया पोस्टर, देखें तस्वीरें
नितिन गडकरी और विवेक ओबेरॉय ने जारी किया फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) आखिरकार इस हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म के कई पोस्टर्स और गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके थे. रविवार को फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया गया. अब फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है. विवेक ओबेरॉय और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने नागपुर में ये पोस्टर जारी किया. सोमवार को रिलीज किया गया पोस्टर पहले पोस्टर्स से काफी अलग है. पोस्टर पर लिखा है कि, "आ रहे हैं दोबारा पीएम नरेंद्र मोदी. अब कोई रोक नहीं सकता."

फिल्म के लीड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "भारत में हर बड़े काम की शुरूआत शंख बजा कर की जाती है." एक नजर डालिए इस फोटो पर:-

यह भी पढ़ें:- PM Narendra Modi Trailer: पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म का नया ट्रेलर इंटरनेट पर हुआ रिलीज, देखें VIDEO

आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर काफी विवाद हुआ था. विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान फिल्म के रिलीज होने का विरोध किया था. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग तक पहुंचा. पहले फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया और 24 मई फाइनल रिलीज डेट तय की गई. फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है.