Virat Kohli-Anushka Sharma's Pic Appears in Newspaper Article About JeM Terrorists: विरुष्का की तस्वीर गलती से छपी JeM आतंकीयों की खबर के साथ, सोशल मीडिया पर भड़के लोग
विराट और अनुष्का की खबर (Image Credit: Twitter)

Virat Kohli-Anushka Sharma's Pic Appears in Newspaper Article About JeM Terrorists: कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 11 जनवरी को पैरेंट्स बने. दोनों के घर एक नन्ही परी आई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग उन्हें बधाई देते दिखाई दिए. लेकिन इस बीच अब दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसकी वजह है एक न्यूज पेपर का आर्टिकल है. जिसके फ्रंट पेज पर अनुष्का और विराट की फोटो लगी है जबकि खबर जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकी के पकड़े जाने की है. इस खबर को देखने को देखने के बाद सभी हैरान हो गए. न्यूज पेपर द हितवाडा के आर्टिकल की ये इमेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. हर कोई इस पर निशाना साध रहा है और उसे ट्रोल कर रहा है.

आंतकी खबर में अनुष्का और विराट की फोटो आने से तमाम फैंस काफी नाराज नजर आए. कोई इस खबर पर चुटकी लेता दिखाई दिया तो निशाना साधता नजर आया. आप भी देखिए सोशल मीडिया तमाम यूजर्स कैसी प्रतिकिर्या दे रहे हैं.

हालांकि कुछ यूजर्स ने बताया कि नामी पेपर के ऑनलाइन एडिशन पर ये गलती नहीं है. जबकि प्रिंट में इस गलती के चलते पेपर को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.

वेल अब इस खबर पर अनुष्का और विराट की कैसी प्रतिक्रिया रहती है ये तो फिलहाल नहीं कहा जा सकता है.