Merry Christmas Movie Review: श्रीराम राघवन बॉलीवुड के जाने माने फिल्म डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. उन्होंने दर्शकों के सामने बदलापुर और अंधाधुंध जैसी बेहतरीन फिल्में रखी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. अब बारी है उनकी आगामी फिल्म मैरी क्रिसमस की, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म से दर्शकों को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, फिल्म उन उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है जानने के लिए आप यह पूरा रिव्यू पढ़ें…
फिल्म की कहानी शुरू होती है एल्बर्ट (विजय सेतुपति) से, जो सात साल बाद अपने घर वापस आया है. कहता है दुबई में था, पर असलियत उससे अलग है. कहानी का बैकग्राऊंड मुंबई है और उस वक्त की कहानी है जब मुंबई को बम्बई कहा जाता था. आज क्रिसमस है, अपना मूड बनाने के लिए एल्बर्ट एक क्लब में जाता है, जहां पर उसकी मुलाकात मारिया (कैटरीना कैफ) से होती है, जिसका बॉयफ्रेंड उसे और उसकी बेटी को चुपके से छोड़कर भाग रहा है और भागने का संदेशा एल्बर्ट को देता है कि वह उस औरत को बोल दे जिसके पास टेडी बियर और एक बच्ची है. क्लब के बाद ये तीनों सिनेमाघर में टकराते हैं और धीरे धीरे बातों का सिलसिला शुरू होता है और उसके बाद मारिया एक अजनबी, जिससे अभी-अभी मिली है अपने घर लेकर चली जाती है. अब इसके बाद असली कहानी शुरू होती है, कई ट्विस्ट और टर्न के दर्शन होते हैं. अगर इसके आगे की कहानी आपको जाननी है तो उसके लिए फिल्म देखनी होगी.
विजय सेतुपति हरेक किरदार में ढलने के लिए मशहूर हैं, यही कारण है कि वे बॉलीवुड फिल्ममेकर की पहली पसंद बन गए हैं. उन्होंने एल्बर्ट के किरदार को शानदार तरीके से बड़े पर्दे पर जिया है और कई जगह वो आपको हंसाकर भी निकल जाएंगे. कैटरीना कैफ की एक्टिंग पहले से काफी इम्प्रूव हुई है पर और अच्छा करने की पूरी पूरी गुंजाइश थी. संजय कपूर और विनय पाठक को स्क्रीन स्पेस कम मिला है, पर बावजूद इसके वे केक के ऊपर चैरी की तरह हैं. Bollywood Movies Releasing on January: इस महीने रिलीज होने जा रहीं Main Atal Hoon से लेकर Fighter जैसी 5 दमदार फिल्में, जानिए पूरी लिस्ट!
सस्पेंस ड्रामा फिल्मों में बैकग्राउण्ड म्यूजिक और सिनेमेटोग्राफी काफी अहम रोल अदा करते हैं, जिसमें डायरेक्टर सफल साबित हुए हैं . फिल्म को लेकर अच्छी बातें काफी हो गई, चलिए अब बातें करते हैं फिल्म में खामियां क्या-क्या हैं?
श्रीराम राघवन का नाम जब भी जहन में आता है दर्शकों के दिमाग में लीक से हटकर सिनेमा आ जाता है. पर मैरी क्रिसमस उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतरती है. प्रिडिक्टेबल कहानी के साथ बेहद ही साधारण क्लाइमेक्स फिल्म को थोड़ा कमजोर बना देता है. कहीं-कहीं पर फिल्म बांधने की कोशिश करती है और बांधती है, पर फिर वक्त आता है जब लय खोने लग जाती है.
अगर आपको सस्पेंस ड्रामा फिल्में पसंद हैं तो आप मैरी क्रिसमस को एक बार आप सिनेमाघरों में जरूर देख सकते हैं. फिल्म के कुछ-कुछ सीन्स बहुत खास हैं और आपको पुरानी बॉलीवुड फिल्मों की भी याद दिलाएंगे साथ ही आपके दिल में घर कर जाएंगे. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज होगी.