Bollywood Movies Releasing on January: इस महीने रिलीज होने जा रहीं Main Atal Hoon से लेकर Fighter जैसी 5 दमदार फिल्में, जानिए पूरी लिस्ट!
Pankaj Tripathi and Hrithik Roshan (Twitter and Facebook)

Bollywood Movies Releasing on January: जनवरी 2024 में बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की बायोपिक मैं अटल हूं से लेकर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन पैक्ड फाइटर जैसी तमाम 5 बड़ी फिल्में शामिल हैं. चलिए जानते हैं जनवरी 2024 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की 5 बड़ी फिल्मों के बारे में...

तौबा तेरा जलवा (5 जनवरी)

इस फिल्म का निर्देशन आकाशदित्य लामा ने किया है. इस फिल्म में अमीषा पटेल और राजेश शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक रोमांटिक-सस्पेंस फिल्म है. गदर 2 के बाद अमीषा की यह पहली फिल्म है और दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं.

रुस्लान (12 जनवरी)

इस फिल्म का निर्देशन करण एल. बुटानी ने किया है. इस फिल्म में आयुष शर्मा और जगपति बाबू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है. फिल्म में एक्शन की भरमार होगी. जिसके लिए आयुष ने काफी तगड़ी बॉडी भी बनाई है.

मैरी क्रिसमस (12 जनवरी)

मैरी क्रिसमस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है और वे फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. श्रीराम राघवन ने अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्में बनाई हैं.

मैं अटल हूं (19 जनवरी)

इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर रवि जाधव ने किया है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहा है.

फाइटर (25 जनवरी)

इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म का टीजर दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया गया है. इससे पहले सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक रोशन वॉर में साथ में काम कर चुके हैं जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

इन सभी फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं. बीता साल शाहरुख खान के नाम रहा है उन्होंने पठान से लेकर जवान और डंकी जैसी सुपर डुपर हिट फिल्में दी हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 2024 किसके नाम होता है.