विक्की कौशल और हरलीन सेठी के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने कहा- मैं एकदम सिंगल हूं
हरलीन सेठी और विक्की कौशल (Photo Credits: Instagram)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और हरलीन सेठी (Harleen Sethi) के रिश्ते में दरार आ चुकी हैं. काफी समय से विक्की और हरलीन के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थी लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा था. अब विक्की कौशल ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वह और हरलीन अब साथ नहीं है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए विक्की ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया. विक्की ने कहा कि वह एकदम सिंगल है.

नेहा धूपिया के शो में विक्की ने बताया था कि वह हरलीन से कॉमन फ्रेंड के माध्यम से मिले थे. साथ ही उन्होंने  'कॉफी विद करण' में कहा था कि वह एक सही इंसान के साथ रिलेशनशिप में है. बता दें कि हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

High Sir! #URI

A post shared by Harleen Sethi (@itsharleensethi) on

यह भी पढ़ें:-  'How is the josh' डायलॉग पर विक्की कौशल का चौंकाने वाला बयान, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की को भूमि पेडनेकर के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में देखा जाएगा. साथ ही वह शहीद उधम सिंह की बायोपिक में भी नजर आएंगे. इसके अलावा विक्की करण जौहर की फिल्म 'तख्त' का भी हिस्सा है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिका में है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.