'How is the josh' डायलॉग पर विक्की कौशल का चौंकाने वाला बयान, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
फिल्म 'उरी' का पोस्टर (Photo Credits: File Photo)

व‍िक्की कौशल  (Vicky Kaushal)  स्टारर 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आकड़ा भी पार कर लेगी. इस फिल्म में विक्की कौशल के अभिनय की खूब प्रशंसा की जा रही है. फिल्म का एक डायलॉग दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. दरअसल, फिल्म के एक सीन में विक्की आर्मी के जवानों से पूछते हैं कि, "हाउ इज द जोश ?" इसका जवाब देते हुए सभी जवान कहते हैं कि, "हाई सर." सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसी तरह के वीडियोज शेयर किए हैं. यहां तक कि इस डायलॉग पर टीशर्ट्स भी बन रही हैं.

अब विक्की कौशल ने इस डायलॉग के बारे में कहा है कि, "जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तब मुझे यह डायलॉग पसंद नहीं आया था. मैं इसे फील नहीं कर पा रहा था. मुझे ऐसा लगा कि मेरा किरदार कूल बन रहा है. दरअसल, मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि आर्मी कैसे फंक्शन करती है." विक्की ने आगे कहा कि, "मैंने फिल्म के निर्देशक आदित्य से कहा था कि मुझे इस डायलॉग पर पूरा भरोसा नहीं है. मगर उन्होंने मुझसे कहा कि अगर उन्हें इस फिल्म में किसी चीज पर पूरा विश्वास है तो वो यही डायलॉग है."

यह भी पढ़ें:- विक्की कौशल की चमकी किस्मत, शाहरुख खान को इस फिल्म में कर सकते हैं रिप्लेस

आपको बता दें कि फिल्म 'उरी' में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, मोहित रैना और परेश रावल जैसे स्टार्स ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. आदित्य धार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.