वरुण धवन और अनिल कपूर भारत को नंबर वन बनाने के लिए भूषण कुमार के साथ ऐतिहासिक दौड़ में हुए शामिल
वरुण धवन, अनिल कपूर और भूषण कुमार (Photo Credits: Facebook and Twitter)

टी-सीरीज (T Series) के मुखिया भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने राष्ट्र के नागरिकों से दुनिया में भारत को एक अलग और बड़ी पहचान दिलाने के लिए हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक वीडियो के जरिये अपील की है. भूषण कुमार ने एक ऐतिहासिक क्षण बनाने हेतु अपील करते हुए कहा,"एक भारतीय यूट्यूब चैनल विश्व का नंबर 1 बनने की कगार पर है. यह दूरी तय करने के लिए हमें बहुत प्रयास करने पड़े हैं. अपने पिता श्री गुलशन कुमार के सपने को आगे बढ़ाते हुए, मैंने इस चैनल को शुरू किया था. आज, यह आपका है, पूरे देश का है. यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. तो चलिए एक साथ आते हैं और टी-सीरीज़ यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हैं और भारत को गौरवान्वित महसूस करवाते हैं. ”

भूषण ने #BharatWinsYouTube हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा," हम इतिहास बना सकते हैं. हम भारत को जीत दिला सकते हैं. सब्सक्राइब करे ."

भूषण कुमार द्वारा अपील किए जाने के ठीक बाद, इंटरनेट में खलबली मच गई और लोग भूषण कुमार का समर्थन करने लगे. सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड कलाकार भी भारत को नंबर एक बनाने में भूषण कुमार को अपना समर्थन देते हुए नज़र आये.

यह भी पढ़ें:-  भूषण कुमार विश्वभर में इतिहास रचने के लिए है तैयार

वरुण धवन (Varun Dhawan) जो वर्तमान में टी-सीरीज द्वारा समर्थित स्ट्रीट डांसर्स की शूटिंग कर रहे हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, " आप भारत को जीत दिला सकते हैं. यह जान कर बेहद रोमांचक महसूस हो रहा है कि  टीसीरीज दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बनने की कगार पर है. गुड लक भूषण कुमार चलो सभी #BharatWinsYouTube यह सुनिश्चित करने के लिए इसे सब्सक्राइब करें."

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी साझा किया,"आओ यह कर दिखाते है. अभी सब्सक्राइब करें. #BharatWins YouTube का हिस्सा बनें."

बिजनेस में अग्रणी संगीत कंपनी होने के नाते, टी-सीरीज़ ने फिल्मों और गानों के साथ-साथ एल्बम के साथ भी अपने लिए जगह बना ली है. 13 मार्च 2006 को स्थापित किये गए इसमें 29 उप-चैनल, गाने और फिल्म ट्रेलर शामिल हैं. टी-सीरीज पिछले तीन दशकों से संगीत उद्योग का हिस्सा है, जिसके पास भाषाओं और शैलियों में संगीत की एक विस्तृत सूची है.