Unfinished: प्रियंका चोपड़ा की किताब ‘अनफिनिस्ड’ बनी US की नंबर 1 बेस्ट सेलर, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब एक इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं. लोगों के बीच उनकी जबरदस्त पॉपुलारिटी है. यही कारण है कि हाल ही में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा की ‘अनफिनिस्ड’ ने रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा की ये किताब 12 घंटे में ही अमेरिका की बेस्ट सेलर बन गई हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है. प्रियंका ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी किताब बेस्ट सेलर की लिस्ट में शामिल हो गई है.

प्रियंका ट्विटर पर टॉप 10 बुक्स के ट्वीट पर रिप्लाई करते लिखा कि - 'सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें यूएस में पिछले 12 घंटों में नंबर 1 तक पहुंचाया. उम्मीद है आपको किताब पसंद आएगी'. यह भी पढ़े: Priyanka Chopra Memoir Book: प्रियंका चोपड़ा ने रिलीज की अपनी किताब की कवर फोटो, कहानी को इस कारण बताया अधूरा

आपको बता दे कि प्रियंका की इस कामयाबी के बाद लगातर लोग उनकी तारीफ़ कर रहें हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस किताब के बारे में बताया कि उन्होंने इस किताब का नाम काफी पहले ही सोच रखा था. प्रियंका के मुताबिक वो 20 सालों से एक सार्वजनिक इंसान है. उनके पास इसकी लंबी लिस्ट है. जिसे चेज करना जरूरी था. इस किताब में प्रियंका ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में लिखा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फिल्म स्काई इज पिंक में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम मुख्य किरदार में नजर आए थे. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला था. लेकिन दर्शकों की कसौटी पर फिल्म खरी नहीं उतरी.