Actress Malvi Malhotra पर हमला करने वाले शख्स को पुलिस जल्द कर सकती है गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती है आरोपी
मालवी मल्होत्रा (Photo Credits: Instagram)

उड़ान फेम एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा (Malvi Malhotra) पर हमला करने वाले शख्स का पता पुलिस ने लगा लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक मालवी पर हमला करने वाले आरोपी का नाम योगेश कुमार महिपाल सिंह है. जो इस समय मुंबई (Mumbai) से सटे वसई इलाके के एक अस्पताल में एडमिट है. मामले की जांच कर रही वर्सोवा पुलिस की टीम ने उनका पता लगा लिया है. हालांकि उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के एक टीम वसई अस्पताल भी जा सकता है ताकि मामले की आगे जांच हो सके. आरोपी के खिलाफ 307 सहित कई भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है.

आपको बता दे कि कल जैसे ही ये जानकारी सामने आई कि एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर एक शख्स ने चाकू से हमला किया है. जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया. एक्ट्रेस ने बयान में बताया कि योगेश ने उन्हें शादी के लिए प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. जिससे नाराज होकर उसने उनपर चाकू से हमला बोला. इस हमले में मालवी को 3 जगह पर चोट आई है और वो फ़िलहाल अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. यह भी पढ़े: Actress Malvi Malhotra ने शादी से किया इनकार तो सरफिरे आशिक ने चाकू से किया वार, मदद को आगे आईं कंगना रनौत!

 

View this post on Instagram

 

Candid #malvimalhotra #beyou #loveforpink 💓💓💓 PC — @sagarfilms194

A post shared by Malvi Malhotra (@malvimalhotra) on

इस घटना के बाद मालवी ने सोशल मीडिया के जरिये कंगना से मदद मांगी थी. जिसके बाद कंगना ने भी उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया. कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा था कि "डियर मालवी मैं तुम्हारे साथ हूं. मैंने पढ़ा कि तुम क्रिटिकल हो, मैं प्रार्थना करती हूं और रेखा शर्मा जी से अनुरोध करती हूं कि तत्काल कार्रवाई करें. हम आपके साथ हैं और आपको न्याय जरूर दिलाएंगे."