आलोचकों ने दिखाया ठेंगा, लेकिन दर्शकों को खूब पसंद आ रही है 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', पहले दिन कमाए 52.25 करोड़
आमिर खान और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

आमिर खान और अमिताभ बच्चन अभिनीत हालिया रिलीज 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा सब रिकॉर्ड तोड़ कर, पहले दिन शानदार 52.25 करोड़ की कमाई के साथ एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. फिल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करेगी लेकिन समीक्षकों को इस फिल्म ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया. खराब रिव्यूज के बावजूद इस फिल्म ने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.

आमिर खान की इस फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड हासिल किया. 'हैप्पी न्यू ईयर' ने पहले दिन तकरीबन 44.97 करोड़ की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए अभिभूत आमिर खान ने कहा, "मैंने अभी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के कलेक्शन के बारे में सुना. मैं दर्शकों को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं"

यह भी पढ़ें:-  ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: 'सुरैय्या' गाने का टीजर हुआ रिलीज, हॉट अवतार में दिखी कैटरीना

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. विजय कृष्णा आचार्य ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. वायआरएफ की मेगा एक्शन फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवंबर यानि राष्ट्रीय अवकाश के अवसर पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को दुनिया भर में तकरीबन 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.