ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: 'सुरैय्या' गाने का टीजर हुआ रिलीज, हॉट अवतार में दिखी कैटरीना
सॉन्ग 'सुरैय्या' का टीज़र (Photo Credits: Youtube)

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के नए गाने 'सुरैय्या' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को कैटरीना काफी और आमिर खान पर फिल्माया गया है. वीडियो में जहां आमिर खान का 'फिरंगी' अवतार नजर आ रहा है, वहीं कैटरीना हॉट और ग्लैमरस रूप में दिख रही हैं. कैटरीना की हॉट अदाओं के अलावा इस गाने में उनके बेहतरीन डांस मूव्ज भी देखने को मिल रहे हैं. इस गाने को विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल ने गाया है. अजय- अतुल ने इसका म्यूजिक दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के बोल लिखें हैं.

आमिर खान ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "मेरी जान तो ले चुकी हैं सुरैय्या."

यह भी पढ़ें: -  फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, 'फिरंगी' अवतार में नजर आए आमिर

बता दें कि इससे पहले फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर और 'वाश्मल्ले' नामक एक गाना भी रिलीज हो चुका है. दोनों ने ही दर्शकों को काफी प्रभावित किया था. इस फिल्म में आमिर खान और कैटरीना कैफ के अलावा अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका में हैं. दर्शक पहली बार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान को बड़े पर्दे पर साथ देखेंगे. यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है और विजय कृष्णा आचार्य ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.