The Delhi Files-The Bengal Chapter Teaser: 'दिल्ली फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती का दिखा इंटेंस अवतार, स्वतंत्रता दिवस पर दस्तक देगी विवेक रंजन अग्निहोत्री की यह फिल्म (Watch Video)
Delhi Files, I am Buddha (Photo Credits: Youtube)

The Delhi Files - The Bengal Chapter Teaser: विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म "द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर" का पहला लुक रिलीज हो गया है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती एक इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं. इस टीजर में मिथुन एक सुनसान कॉरिडोर में खड़े होकर जलती हुई जीभ के सामने भारतीय संविधान का पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका लुक बेहद टफ है, सफेद दाढ़ी और भावुकता से भरे अंदाज ने फैंस को चौंका दिया है.

यह फिल्म बंगाल त्रासदी पर आधारित है, जो भारतीय इतिहास के एक अनसुने और दर्दनाक अध्याय को उजागर करेगी. विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म उनके बोल्ड और सोचने पर मजबूर करने वाली स्टोरीटेलिंग का एक और उदाहरण है. फिल्म "द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर" को अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. इसे तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस प्रस्तुत करेंगे. यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी.

देखें 'दिल्ली फाइल्स' का टीजर:

टीजर ने फैंस और सिनेमा प्रेमियों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट क्रिएट कर दी है. फिल्म में भारत के इतिहास, राजनीति और समाज से जुड़े जरूरी सवाल उठाए गए हैं. मिथुन चक्रवर्ती का यह नया अवतार और फिल्म की दमदार कहानी इसे एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने का वादा करती है.