Dobaaraa Poster: तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दोबारा को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें मिस्ट्री-मर्डर से लेकर हॉरर और टाइम ट्रावेल तक का फील आया है. अब फिल्म का एक क्रिएटिव और अनोखा पोस्टर सामने आया है. तापसी डरी हुई हैं और उनकी आंख ढकते हुए टीवी चल रहा है, जिसमें एक बच्चे की तस्वीर नजर आ रही हैं.
दोबारा 30 नवंबर 2018 में रिलीज हुई स्पैनिश फिल्म मिराज (Mirage) का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म की कहानी तापसी के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है, जिन्हें एक 12 साल के बच्चे की जान बचाने का मौका मिलता है. फिल्म के ट्रेलर में सस्पेंस और थ्रिल जहां कूट-कूट कर भरा नजर आ रहा है. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर में हॉरर का भी फील आ रहा है.
देखें पोस्टर:
View this post on Instagram
दोबारा के जरिए एक बार फिर तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की जोड़ी साथ आई है. इसलिए दर्शक भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. पर फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदें जरूर पूरी करेगी और कुछ अलग तरह का सिनेमा देखने को मिलेगा, जिसका दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म को कई सारे फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया है.
अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्टेड फिल्म दोबारा में तापसी के अलावा पवेल गुलाटी और राहुल भट प्रमुख भूमिका में है. यह सस्पेंस ड्रामा 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तापसी आखिरी बार फिल्म शाबाश मथु में नजर आई थीं.
Exclusive - Kiran Rao ने मुझे अपनी आगामी फिल्म 'Laapata Ladies' के लिए किया रिजेक्ट: Aamir Khan













QuickLY