बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर बीते दिनों एक न्यूज चैनल द्वारा खबर चलाई गई थी कि उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव (Coronavirus Negative) आई है. इस खबर के टीवी और सोशल मीडिया पर आने के बाद खुद अमिताभ बच्चन ने इन्हें गलत करार दिया था. बिग बी (Big B) ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को सूचित करते हुए कहा कि ये खबरें पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना और झूठ है.
मीडिया चैनल द्वारा की गई इस लापरवाही को लेकर अब स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर है. स्वरा ने लिखा, "भारत में मेन स्ट्रीम मीडिया की शर्मनाक स्थिति है. आप लोग ये कर कैसे सकते हैं? बेहद गैरजिम्मेदार और शर्मनाक !!!! दुआ करती हूं कि आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएं सर."
Shameful state of affairs with mainstream media in India. How do you guys do this @TimesNow - irresponsible and shameful !!!! Wishing you and everyone a speedy recovery sir! 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽 https://t.co/aAgJUjrBXF
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 23, 2020
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की कोरोना वायरस रिपोर्ट आई नेगेटिव? खुद महानायक ने बताई वायरल खबर की सच्चाई
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से जूझ रहे बिग बी मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. इसी के साथ बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते इसी अस्पताल में एडमिट हैं.