14 जून को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. पुलिस सुशांत के करीबी दोस्तों और साथी कलाकारों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं मीडिया भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. हाल ही में सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई थी. जिसमें उनके मौत होने कारण दम घुटने को बताया गया था. ऐसे में अब एक्टर की विसरा रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत सिंह के शरीर में किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया है. सुशांत की विसरा रिपोर्ट को मुंबई के जेजे अस्पताल से कल जारी हुई.
जबकि सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिसे 5 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर तैयार किया था. उसके मुताबिक सुशांत की मौत से किसी तरह के संघर्ष के कोई संकेत नहीं मिले हैं. उनके नाखून से भी कुछ नहीं मिला है. ऐसे उनकी मौत फांसी लगने की वजह से हुई है.
दूसरी तरफ पुलिस ने कल सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा में काम करने वाली एक्ट्रेस संजना सांघी का बयान दर्ज किया है. अब तक इस मामले 28 लोगों के बयान दर्ज किये जा चुके हैं.
तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने इस मामले में अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) फिल्म निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) से जल्द ही पूछताछ करेगी. शेखर ने सुशांत की मौत के बाद ट्वीट करते हुए कहा था कि वो काफी परेशान थे और अक्सर उनके पास आकर रोते भी थे.