सुशांत सिंह राजपूत के लिए फैंस का जनआंदोलन, दिल्ली में पोस्टर्स लगाकर की गई सीबीआई जांच की मांग
सुशांत सिंह राजपूत के लिए फैंस का जनआंदोलन (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन हुए अब 45 से भी ज्यादा दिन बीत चुके हैं. इस केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अब तक 39 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन इस केस को लेकर पुलिस द्वारा अब तक किसी भी तरह की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है. सुशांत की मौत को लेकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये आत्महत्या नहीं मर्डर है क्योंकि वो इतना बड़ा कदम नहीं उठा सकते. इस बात को लेकर देशभर में सीबीआई जांच की मांग उठ रही है.

सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए लोग जन आंदोलन कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर #JanAndolan4SSR हैशटैग के साथ पोस्ट्स करके सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, एक यूजर ने ट्विटर पर कुछ फोटोज भी शेयर किया है जिसमें देखा गया कि सुशांत के लिए न्याय मांगते हुए दिल्ली की कुछ सड़कों पर पोस्टर्स भी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ को-स्टार संजना संघी ने पोस्ट की यादगार फोटो, एक्ट्रेस के कंधे पर झपकी लेते दिखे एक्टर

पोस्टर पर सुशांत की फोटो लगाकर लिखा गया है, "सुशांत को न्याय कब मिलेगा?" आपको बता दें कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत शेखर सुमन और कई बड़ी हस्तियां उनके लिए सीबीआई इन्क्वायरी की मांग कर चुकी है.

वहीं इस केस को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा था कि मामले में सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है और मुंबई पुलिस इसकी तफ्तीश करने के काबिल है.