सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंदौर के इस मजदूर को आए हजारों फोन कॉल्स, अंकिता लोखंडे से जुड़ा है मामला!
अंकिता लोखंडे साथ सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर जहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जांच में जुटी हुई है वहीं एक्टर से संबंधित एक नया मामला प्रकाश में आया है. सुशांत की मौत के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले इस मजदूर को दिनभर में हजारों फोन कॉल्स आने लगे जिसके बाद उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल (Cyber Cell) से मदद से इसकी पीछे की वजह पता लगाई.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जांच करने के बाद साइबर सेल टीम ने पाया कि 20 वर्षीय इस मजदूर का मोबाइल नंबर फेसबुक पर सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के नाम से एक अकाउंट पर मौजूद है. इस अकाउंट के अबाउट सेक्शन में उस मजदूर का मोबाइल नंबर दर्ज किया गया. इसी के चलते लोग उसे अंकिता का नंबर समझकर उसपर कॉल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस खंगाल रही है सुशांत सिंह राजपूत के बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज, एक्टर के घर में नहीं मिला कैमरा

इंदौर के सुपरइंटेंडेंट ऑफ पुलिस जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने कहा कि सुशांत की मौत के बाद उस मजदूर को ढेर सारे फोन कॉल्स आने लगे. कुछ लोगों ने गलत नंबर समझकर फोन काट दिया तो वहीं कई लोगों ने एक्टर की मौत को लेकर गुस्सा जाहिर किया.

बताया गया कि उस फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) को अब तक 40,000 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. पुलिस ने इस पेज के संचालक से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि इस पेज को कौन ऑपरेट कर रहा है.