Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत लेकर देशभर में उठ रही सीबीआई जांच (CBI Probe) की मांग के बीच अब महाराष्ट्र के एक लॉ स्टूडेंट ने भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर करके इस केस में सीबीआई और एनआईए (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) जांच की मांग की है. बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर छात्र ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपील की है कि इसमें न सिर्फ सीबीआई बल्कि जरुरत पड़ने पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण द्वारा जांच भी की जाए.
सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और बिहार पुलिस (Bihar Police) के बीच चल रही तानानानी के दौरान इस केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में भी पेटिशन दर्ज की गई है. पहले ही सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई है. इसे लेकर आज सुनवाई होनी थी लेकिन मुंबई में मूसलधार बरसात के चलते आज बॉम्बे हाई कोर्ट बंद ही रखा गया.
Petition filed in Supreme Court by a law student from Maharashtra, seeking Central Bureau of Investigation/National Investigation Agency probe into #SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/uvcmqUPiv8
— ANI (@ANI) August 4, 2020
आपको बता दें कि आज बीजेपी नेता नारायण राणे (Narayan Rane) ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है और उनका जरूर मर्डर हुआ है. महाराष्ट्र सरकार इस मामले की अनदेखी करके किसी को बचा रही है.
इधर सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा सीबीआई जांच की मांग के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी इसके लिए अपनी सिफारिश आगे भेज दी है.