Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के दावे वाली रिपोर्ट पर श्वेता सिंह कीर्ति बोलीं, दोषियों को गिरफ्तार करें
सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने एक खबर पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को अभिनेता की हत्या होने के अंदेशे का दावा करते देखा गया. श्वेता द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो क्लिप में अस्पताल के एक कर्मचारी ने एक पत्रकार से बात करते हुए आरोप लगाया कि उसने एम्बुलेंस में अभिनेता का शव ले जाने के दौरान देखा था कि सुशांत के पैर की हड्डी टूटी हुई थी. उसने कहा कि दिवंगत अभिनेता की गर्दन पर सुई के निशान थे. अस्पताल के कर्मचारियों ने वीडियो में दावा किया है कि डॉक्टरों ने कहना है कि अभिनेता की हत्या हुई है.

इसके बाद श्वेता ने अपने बिना सत्यापित अकाउंट से शनिवार को ट्वीट किया, "हे भगवान!! इस तरह की खबरें सुनकर मेरा दिल टूटकर बिखर गया है .. उन्होंने मेरे भाई के साथ क्या किया. कृपया, कृपा करके उन्हें गिरफ्तार करें. हैशटैगएसएसआर के दोषियों को गिरफ्तार करो." यह भी पढ़े: Movie on Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित कथित फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की इसे बैन करने की मांग

श्वेता के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, सुशांत के दोस्त व कोरियोग्राफर गणेश हिवारकर ने अपने असत्यापित ट्विटर अकाउंट से हिंदी में टिप्पणी की, "हे भगवान, सुशांत ने बहुत दर्द का अनुभव किया होगा. हम उन्हें माफ नहीं करेंगे. अब उन्हें गिरफ्तार करें." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर की रिया चक्रवर्ती की कथित ‘ड्रग्स चैट’, अंकिता लोखंडे भी हुईं हैरान

वहीं शुक्रवार रात को श्वेता ने जुलाई-अगस्त 2019 से व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट साझा किए थे, जिसमें सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और कुछ अन्य लोगों को 'डोबी' के आदेश के बारे में चर्चा करते हुए देखा जा सकता है.वहीं रिया के वकील सतीश मानशिंदे के एक बयान के अनुसार, "रिया ने अपने जीवन में कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है. वह किसी भी समय रक्त परीक्षण के लिए तैयार हैं."