सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां आज पटना में होंगी विसर्जित, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई की याद में कही ये बात
अंकिता लोखंडे और बहन श्वेता सिंह कीर्ति के साथ सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून, रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. अपने मौत के साथ ही सुशांत अपने कई सारे फैंस के मन में घर कर गए. सुशांत की मौत के बाद 15 जून, सोमवार को विले पार्ले स्थित शमशान भूमि पर उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. अब बताया जा रहा है कि उनका परिवार आज अपने होमटाउन पटना, बिहार में उनका अस्थि विसर्जन करेगा.

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने आज फेसबुक पोस्ट के जरिए ये अहम जानकारी देते हुए लोगों से एक खास अपील की है. श्वेता ने लिखा, "अपने पटना घर पर सुरक्षित पहुंच गई हूं. उन सभी लोगों का धन्यवाद जो हमारे लिए दुआएं कर रहे थे. ये आसानी से हो गया. आज हम भाई की अस्थि विसर्जन करेंगे. मैं सबसे दोबारा अनुरोध करती हूं कि उनके लिए प्रार्थना करें और अपने दिल में अपार प्रेम और यादों के साथ उन्हें विदा करे. हमें उनकी जिंदगी का जश्न मनाकर उन्हें प्रेम और खुशियों भरी विदाई देनी है." ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत के घर से मुंबई पुलिस के हाथ लगी उनकी 5 डायरी, अब इन लोगों से होगी पूछताछ

सुशांत की मौत से उनके पिता काफी हद तक टूट चुके हैं. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुशांत के अंतिम संस्कार का दुखभरा मंजर बयां करते हुए बताया था कि उन्हें मुखाग्नि देते समय किस तरह से उनके पिता गम में डूबे हुए थे और उनकी बहन लगातार उन्हें वापस आने को कह रहीं थी.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- मुझसे पूछताछ की जाए तो मैं खुलकर बात करने को तैयार हूं

सुशांत के मौत की असली वजह अभी सामने नहीं आ पाई है लेकिन डिप्रेशन (Depression) इसके पीछे की एक मुख्य वजह बताई जा रही है.