कोबरापोस्ट (Cobrapost) द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) में सनी लियोन (Sunny Leone) , विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) , सोनू सूद (Sonu Sood), राखी सावंत (Rakhi Sawant) , महिमा चौधरी ( Mahima Chaudhary) जैसे कई बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए हैं. यह ऑपरेशन कुल मिलाकर 36 अभिनेताओं, गायकों और निर्देशकों पर किया गया है. इस स्टिंग ऑपरेशन में सेलेब्स को पीआर ग्रुप के रूप में एप्रोच किया गया और उनसे पूछा गया कि क्या वह पैसों के बदले में एक राजनीतिक पार्टी को प्रमोट करेंगे. अधिकतर सितारों ने इस काम के लिए हां कह दिया. इस ऑपरेशन ने सभी को हैरान कर दिया है.
अब इस स्टिंग ऑपरेशन को लेकर सोनू सूद और सनी लियोन ने सफाई पेश की है. सनी लियोन ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया. नोट में लिखा है कि, "मैं किसी भी पॉलिटिकल पार्टी का प्रचार नहीं कर रही हूं. जब मैं किसी पार्टी को प्रमोट करूंगी, तब मैं सबसे पहले इस बात की घोषणा करूंगी. अगर मैं राजनीति से जुड़ी किसी भी चीज को प्रमोट करती हूं, तो मैं ऐसी चीजों का चयन करूंगी जिनमें मैं विश्वास करती हूं." यहां देखें सनी द्वारा शेयर किया गया पूरा नोट :-
Clarity !!!!!!! pic.twitter.com/tQ192e4J0W
— Sunny Leone (@SunnyLeone) February 19, 2019
सोनू सूद ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. सोनू ने कहा है कि, "जो चर्चा वास्तव में हुई थी, उसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. बातचीत के सिर्फ कुछ भागों का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही बैकग्राउंड स्कोर ने इसे और सनसनीखेज बना दिया है. ब्रैंड्स, पॉलिटिकल पार्टीज, कॉर्पोरेट्स आमतौर पर प्रमोशन के लिए सेलेबस के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं.जो कंटेंट पोस्ट किया जाता है, वो सही होना चाहिए और सेलेब्स को उसमें विश्वास होना चाहिए. इस तरह के करार को भी नैतिक और जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ाना होता है."
सोनू ने यह भी कहा कि, "वीडियो में भी मैंने कहा था कि मैं किसी भी पार्टी को नीचा नहीं दिखाऊंगा और किसी भी गलत चीज का प्रचार नहीं करूंगा. मैं हमेशा अच्छी चीजों को प्रमोट करूंगा. मैंने कॉन्ट्रैक्ट के बारे में भी कहा था कि आधिकारिक तौर पर सब कुछ ऑन पेपर हो."
आपको बता दें कि कोबरापोस्ट के ब्लॉग के मुताबिक विद्या बालन, अरशद वारसी, रज़ा मुराद और सौम्या टंडन जैसे स्टार्स ने पैसों के बदले में किसी भी पार्टी को प्रमोट करने से मना कर दिया था. अगर इन वीडियोज की बात की जाएं तो हम इनकी सत्यता के बारे में कोई पुष्टि नहीं करते हैं.