कोबरापोस्ट (Cobrapost) एक ऐसी वेबसाइट है जो देश की मशहूर हस्तियों द्वारा की गई कुप्रथाओं के बारे में खुलासें करती हैं. कुछ महीने पहले भी उन्होंने एक बहुत बड़ा खुलासा किया था. उनका कहना था कि कुछ पब्लिकेशन्स राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) के लिए प्रचारक लेख लिखने के लिए पैसे लेते है. इस स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) में टाइम्स ग्रुप और स्कूपव्हूप जैसी पब्लिकेशन्स का नाम सामने आया था. अब उन्होंने इसी तरह का एक ऑपरेशन बॉलीवुड सेलेब्स पर किया है.
कोबरापोस्ट ने 36 अभिनेताओं, गायकों और निर्देशकों पर यह स्टिंग ऑपरेशन किया है. उन्होंने एक पीआर ग्रुप के रूप में इन सितारों को एप्रोच किया था. उन्होंने स्टार्स से पूछा कि क्या वे पैसों के लिए बीजेपी और आप जैसी पार्टियों को प्रमोट कर सकते हैं ताकि 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें मदद मिल सके. अधिकतर सेलेब्स ने ऐसा करने के लिए हामी भरी. सोचने वाली बात यह है कि इन दिनों भी कुछ सितारें सोशल मीडिया पर कुछ राजनीतिक पार्टियों के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं.
अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मिका सिंह, बाबा सहगल, जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेरॉय, सोनू सूद, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, पुनीत इस्सर, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर और उनके बेटे निकितिन धीर, टिस्का चोपड़ा, दीपशिखा नागपाल, अखिलेन्द्र मिश्रा, रोहित रॉय, राहुल भट, सलीम ज़ैदी, राखी सावंत, अमन वर्मा, हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान, एवलिन शर्मा, मिनिषा लाम्बा, कोइना मित्रा, पूनम पांडे, सनी लियोन, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, राजपाल यादव, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक, विजय ईश्वरलाल पवार यानि वीआईपी, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डांसर-एक्टर संभावना सेठ जैसे सितारों का नाम कोबरापोस्ट के इस स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया था. यहां देखें कोबरापोस्ट का आर्टिकल
एक नजर डालिए इन वीडियोज पर:-
सनी लियोन
मिका सिंह
विवेक ओबेरॉय
सोनू सूद
महिमा चौधरी
जैकी श्रॉफ
श्रेयस तलपड़े
शक्ति कपूर
अमीषा पटेल
राखी सावंत
हम इन वीडियोज की सत्यता के बारे कोई पुष्टि नहीं करते हैं. साथ ही इन वीडियोज को किस स्थिति में रिकॉर्ड किया गया था, हम उसके बारे में भी कोई दावा नहीं कर रहे हैं. कोबरापोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि विद्या बालन, अरशद वारसी, रज़ा मुराद और सौम्या टंडन जैसे सितारों ने पॉलिटिकल पार्टीज को प्रमोट करने के लिए पैसा लेने से इंकार किया था.