Stree 2 Trailer Update: बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी 'स्त्री' का दूसरा पार्ट 'स्त्री 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के मेकर्स ने इस बात की जानकारी देते हुए फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते जानकारी शयर की है कि फिल्म का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज होगा. पोस्टर में लिखा है, ओ स्त्री रक्षा करना. सरकटे का आतंक. पोस्टर में एक छाया और कटी हुई चोटी दिख रही है, जो दर्शकों को फिल्म के रहस्यमयी माहौल की ओर इशारा करती है.
फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं, जिन्होंने पहले पार्ट को भी डायरेक्ट किया था. 'स्त्री 2' में एक बार फिर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही पंकज त्रिपाठी भी अमह भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज किया जाएगा और फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
18 जुलाई को रिलीज होगा 'स्त्री 2' का ट्रेलर:
View this post on Instagram
सरकटे का आतंक:
View this post on Instagram
पहले पार्ट की सफलता के बाद दर्शक 'स्त्री 2' से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है, यह देखना दिलचस्प होगा. फिल्म को इस बात का भी फायदा हो सकता है कि अब अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज भी आगे खिसक गई है.