एक 'शक्तिशाली' व्यक्ति ने मेरे कैरियर को नष्ट करने की कोशिश की : सिमी गरेवाल
कंगना रनौत और सिमी अग्रवाल (Photo Credits: Twitter)

दिग्गज अभिनेत्री सिमी गरेवाल (Simi Garewal) का कहना है कि एक 'शक्तिशाली' व्यक्ति ने उनके करियर को नष्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन वह चुप रहीं. अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सनसनीखेज बयान दिए जाने के बाद उन्हें अपने खुद के अनुभव के बारे में खुल कर बोलने का प्रोत्साहन मिला.

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "मैं कंगना रनौत की सराहना करती हूं जो मुझसे कहीं ज्यादा साहसी हैं. हालांकि सिर्फ मैं ही जानती हूं कि कैसे एक 'शक्तिशाली' व्यक्ति ने मेरे करियर को नष्ट करने की कोशिश की. मैं चुप रही. क्योंकि मैं इतनी बहादुर नहीं हूं, जितनी कंगना हैं." अभिनेत्री 'मेरा नाम जोकर', 'कर्ज' जैसी फिल्में कर चुकी हैं. यह भी पढ़े: तापसी पन्नू के बाद स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के बी-एक्ट्रेस वाले बयान पर दिया अपना रिएक्शन, पढ़ें ट्वीट

उन्होंने आगे लिखा, "मुझे नहीं पता कि हैशटैगकंगनास्पीक्सटूअर्नब देखने के बाद आपको क्या महसूस होगा, लेकिन इसने मुझे अवसादग्रस्त कर दिया है. मैं परेशान हूं कि सुशांत सिंह राजपूत ने क्या सहा होगा और यह भी कि बॉलीवुड में कई 'बाहरी' लोग किस चीज से गुजरते हैं. उन्हें बदलने की आवश्यकता है." यह भी पढ़े: कंगना रनौत के बयानों का बीजेपी सांसद नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने किया समर्थन, दिया कानूनी मदद का ऑफर

सिमी को लगता है कि सुशांत की मौत शायद "बॉलीवुड में एक जागृति का आगाज" करेगी. उन्होंने आगे लिखा, "जब अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हुई तो इसने एक जागृति पैदा की. उसी तरह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत बॉलीवुड में शायद एक जागृति का आगाज है."