Shrey Mittal Tests Positive for COVID-19: 'स्प्लिट्सविला 12' विनर श्रेय मित्तल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पढ़ें डिटेल्स
श्रेय मित्तल (Photo Credits: Instagram)

Shrey Mittal Tests Positive for COVID-19: कोरोना का प्रकोप अब भी बरकार है और अब तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. टीवी शो 'स्लिट्सविला 12' के विजेता श्रेय मित्तल की कोरोना रिपोर्ट भी अब पॉजिटिव आई है. श्रेय ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वो कोरोना से संक्रमित हैं.

श्रेय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर कि कोरोना से पीड़ित होने के चलते वो 14 दिनों के आइसोलेशन में हैं. श्रेय ने लिखा, "हेलो, आज मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. अब मैं 14 दिनों के आइसोलेशन में रहूंगा. जो भी पिछले 7 या 8 दिनों में मुझसे डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कॉन्टेक्ट में आए थे वो भी सुरक्षित रहें और अपना टेस्ट करवाएं. अब तक जो बेहद अनजान सा था वो अब अचानक से पर्सनल हो गया है."

 

View this post on Instagram

 

Stay safe and keep your loved ones safe 🙏❤️

A post shared by shrey mittal (@iamshreymittal) on

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan tested Negative for COVID: कोरोना को मात देकर घर लौटे अमिताभ बच्चन, फैंस का जताया आभार

अपने इस नोट के साथ कैप्शन देते हुए श्रेय ने लिखा, "सुरक्षित रहें और अपने करीबियों को भी सुरक्षित रखें. आपको बता दें कि 'स्प्लिट्सविला 12' में श्रेय भी सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक थे. उन्होंने इस शो को प्रियम्वदा कान्त (Priyamvada Kant) के साथ जीता था.