फिल्म जर्सी (Jersey) के सेट पर क्रिकेट खेलते वक्त शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) चोटिल हो गए. दरअसल सेट पर प्रैक्टिस के दौरान एक बाउंसर गेंद शाहिद कपूर के निचले ओठ पर आ लगी थी. जिसके बाद खून बहने लगा और उन्हें चेहरे का निचला भाग सूज गया था. शाहिद कपूर को लगी इस चोट के बाद शूटिंग को तुरंत रोक दिया गया. इस खबर को सुनते ही मीरा राजपूत तुरंत चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई. जिसके बाद अब दोनों वापस मुंबई लौट आए हैं. जहां इन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान शाहिद कपूर ने अपना चेहरा छिपाकर रखा था.
मुंबई एअरपोर्ट पर जब शाहिद और मीरा दोनों पहुंचे तो दोनों कैसुअल लुक में नजर आए. इस दौरान शाहिद कपूर ने हुडी टीशर्ट और जैकेट पहन रखा था. जबकि वहीं उन्होंने अपने चेहरे पर लगी चोट को छिपाने के लिए मास्क पहना. जबकि मीरा राजपूत भी स्पोर्टी लुक में नजर आई.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि फिल्म जर्सी की पूरी टीम चंडीगढ़ में मौजूद थी क्रिकेट फिल्ड पर चल रही शूटिंग के दौरान एक बाउंसर बॉल सीधे आकर शाहिद कपूर के निचले ओठ पर जा लगी. जिसके बाद मौके पर मौजूद डॉक्टर ने तुरंत शाहिद का इलाज किया और उन्हें 4 से 5 दिन के आराम की सलाह दी गई है. ऐसे में अब शाहिद जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते शूटिंग शुरू नहीं हो पाएगी.
शाहिद कपूर की ये फिल्म तेलुगू फिल्म जर्सी की रीमेक हैं. जिसे गौतम तिन्नानुरी डायरेक्ट कर रहे हैं उन्होंने ही ओरिगनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.