Laal Singh Chaddha: क्या आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे सलमान खान? ये बड़ी जानकारी आई सामने
सलमान खान और आमिर खान (Image Credit:Instagram/Facebook)

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर लोगों में काफी बज्ज है. हॉलीवुड (Hollywood) की कल्ट फिल्म फारेस्ट गम्प (Forrest Gump) की इस हिंदी रीमेक को इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है. जिसकी शूटिंग में आमिर कई महीनों से बिजी हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस फिल्म आमिर के खास दोस्त सलमान खान भी नजर आ सकते हैं. मिडडे में छपी खबर के मुताबिक आमिर बेस्ट फ्रेंड सलमान खान भी नजर आने जा र रहे हैं. फिल्म में वो अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया के प्रेम के रोल में दिखाई देंगे.

सोर्स ने अखबार को बताया है कि फिल्म में मैंने प्यार किया के उस सीन को दिखाया जाएगा. जिसके लिए सलमान ऊटी गए थे. जहां उन्होंने फिल्म के गाने दिल दीवाना की शूटिंग हुई थी. इस सीन को ऐशली रिबेलो रिक्रियेट करेंगे. जहां सलमान खान अपने उसी ब्लैक जैकेट में नजर आएंगे. जबकि वहीं आमिर खान आर्मी मैन के रोल में होंगे. जो शूटिंग के दौरान सलमान खान से टकरा जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan)

इस पूरे सीन को बांद्रा का महबूब स्टूडियो में शूट किया जाएगा. जिसकी शूटिंग 8 जनवरी से शुरू होगी. वैसे खबर है कि फिल्म में शाहरुख खान भी नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो बेशक ये सिनेप्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. आखिरकार किसी फिल्म में पहली बार ये तीनों खान एक साथ जो नजर आएंगे?