सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) को लेकर तैयारियां जोर में हैं और ऐसे में शो के मेकर्स इस बार दर्शकों के सामने कुछ नया और दिलचस्प लेकर आना चाहते हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि शो की क्रिएटिव टीम ने इसका भी हल ढूंढ लिया है. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस साल लॉकडाउन (Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है.
अब खबर आ रही है कि इस साल ये शो लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के थीम पर आधारित होगा और ये कोविड-19 (COVID-19) की स्थिती से प्रेरित होगा. शो के इस नए फॉर्मेट को लेकर मेकर्स आपस में चर्चा भी कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कयास लगाया जा रहा है कि शो की नई टैगलाइन 'बिग बॉस 14: लॉकडाउन एडिशन' हो सकती है. शो में भाग ले रहे कंटेस्टेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने बिग बॉस 14 के बढ़ाई अपनी फीस! अब लेंगे इतने करोड़ रूपए?
हर बार देखा गया है कि शो में प्रतियोगीयों को बाहरी दुनिया के लोगों से संपर्क करने की इजाजत नहीं थी. लेकिन इस बार इसके लिए भी नए नियम लागू किये जा सकते हैं. शो में कंटेस्टेंट्स को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत हो सकती है ताकि वो वीडियो मैसेजेस और वी-लॉग बनाकर अपने घरवालों को भेज सकें.
शो की शुरुआत अक्टूबर महीने में हो सकती है और इसमें भाग ले रहे कंटेस्टेंट्स को अपना कोरोना टेस्ट भी कराना होगा. फिलहाल कई तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं और दर्शकों को अब इस शो का बेसब्री से इंतजार है.