कोविड-19 की दूसरी लहर ने देशभर में लोगों को परेशान कर रखा है. इसके चलते जान-माल दोनों का नुकसान देखने को मिल रहा है. फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना के चलते काम बंद पड़ा हुआ है. साथ ही इस महीने रिलीज होने वाली कई फिल्मों को पोस्टपोन भी कर दिया गया. हाल ही में फरहान अख्तर ने घोषणा करते हुए कहा कि वो अपनी फिल्म 'तूफान' की रिलीज को टाल रहे हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) भी अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) की रिलीज को स्थगित कर सकते हैं.
बॉलीवुड हंगामा में छपी इन रिपोर्ट्स में अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा गया कि सलमान खान अपने कमिटमेंट पर बने रहेंगे और अपनी फिल्म को तय डेट पर ही रिलीज करेंगे. सलमान खान, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म को सिनेमाघरों के साथ ही जीप्लेक्स और जी5 पर पे पर व्यू के अनुसार रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Radhe की रिलीज से पहले Salman Khan का बड़ा फैसला, फिल्म की कमाई से करेंगे ये महान काम
View this post on Instagram
इस बारे में बात करते हुए जी स्टूडियोज के चीफ बिजनस ऑफिसर शारिक पटेल ने कहा, "सलमान खान के फैंस के लिए इंतजार अब खत्म होने वाला है और हम 13 मई को राधे को लेकर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर हम बेहतरीन रिस्पोंस देख रहे हैं. फिल्म का गाना 'सीटी मार' फौरन हिट हो गया और उसे 100 मिलियन व्यूज मिले. ये पहली बॉलीवुड फिल्म है जो दिनों ही प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ रिलीज होने जा रही है."
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि राधे की रिलीज टलने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि इसके लिए यूएई में एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है. ये फिल्म इस मुश्किल घड़ी में हमें हंसने का एक मौका देगी. कई सारे अपनों से मिलने और ईद मनाने नहीं जा पाएंगे. ऐसे में वो अपने परिवार वालों के साथ 'राधे' देखकर सेलिब्रेट करेंगे.