एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की सास डेनिस जोनस (Denise Jonas) का आज 54वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक सेल्फी फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में ये दोनों बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने फोटो पोस्ट करके अपनी सासू मां के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा और उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त लिया है.
प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे मम्मा जी ! सदा आपकी दया और उदारता के लिए आपका धन्यवाद...मैं बेहद खुश हूं की आप यहां हैं और हम साथ मिलकर आपका जन्मदिन मनाएंगे. लव यू सो मच." अपने इस पोस्ट में प्रियंका ने अपने पति निक जोनस को भी टैग किया है.
Happy Birthday MamaJ !
Thank your for your constant grace and generosity.. I’m So glad you are here and we can celebrate you today together...Love you so much...😘@DeniseJonas ❤️@nickjonas pic.twitter.com/x0P5y0LbY7
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 13, 2020
आपको बता दें कि प्रियंका की सास का पूरा नाम डेनिस मिलर जोनस (Denis Miller Jonas) है और वो पेशे से एक टीचर हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका का ये पोस्ट देखकर पता चलता है कि सास-बहु की इस जोड़ी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और प्रियंका अपने इस परिवार के साथ बेहद खुश हैं.
आपको बता दें कि शादी के बाद से भी प्रियंका अब ज्यादातर अमेरिका में रहती हैं और इन दिनों वो अपने परिवार के साथ अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं.