प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी की वजह से इन दिनों काफी लाइमलाइट में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जोधपुर के एक आलीशान महल में दोनों की शादी होगी. इस महल का नाम 'ताज उम्मैद भवन पैलेस' है. बताया जा रहा है कि शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है और खबरों की माने तो 28 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक निक और प्रियंका की शादी का जश्न चलेगा. इस हफ्ते के अंत तक निक अपने परिवार के साथ भारत आ सकते हैं. वहीं प्रियंका भी जल्द ही अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग खत्म कर जोधपुर के लिये रवाना होगी.
मिडडे की एक रिपोर्ट के अनुसार 2 दिसंबर को हिन्दू रीति-रिवाजों से प्रियंका और निक शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे. वहीं 3 दिन दिसंबर को दोनों की शादी क्रिस्चियन रीति-रिवाजों से होगी. बताया जा रहा है कि ये दोनों सेरेमनी ताज उम्मैद भवन पैलेस में ही होगी. यह भी बताया जा रहा है कि निक अपनी शादी में एक शानदार परफॉर्मेंस भी देंगे. निक 'गल्लां गूड़ियां' और 'पिंगा' जैसे बॉलीवुड सॉंन्ग्स पर ठुमके लगाते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें:- प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्म की टीम के लिये भेजे शादी के लड्डू, देखें तस्वीरें
बता दें कि मंगलवार को प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की टीम के लिए शादी के लड्डू भेजे थे. फिल्म की कॉस्टयूम डिज़ाइनर ने अपनी इन्स्टा स्टोरी में शादी की मिठाई की तस्वीर शेयर की थी.