प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म 'भैय्या जी सुपरहिट' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे मी टू मूवमेंट को लेकर सवाल किया गया था. उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या इंडस्ट्री में कभी किसी ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है. इसका जवाब देते हुए प्रीति ने कहा था कि," नहीं, मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ है. काश ऐसा हुआ होता. लोग आपके साथ उसी तरह का व्यवहार करते हैं जैसा कि आप चाहते हैं." लेकिन लगता है कि जैसे प्रीति के इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. प्रीति ने अपनी निराशा जताते हुए सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स किए हैं.
प्रीति ने लिखा कि, "मैं इस बात से काफी हैरान हूं. साथ ही मुझे बहुत अफसोस भी हुआ कि किसी बयान को विवादित बनाने के इंटरव्यू को इस तरह एडिट किया जाता है. अगर मैंने ऐसा कहा है कि मैं चाहती हूं कि मेरे साथ किसी ने गलत व्यहवार किया होता तो मेरा मतलब था कि उसके बाद मैं उन लोगों की पिटाई कर देती."
यह भी पढ़ें:- प्रीति जिंटा-नेस वाडिया केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
बता दें कि प्रीति जिंटा की फिल्म 'भैय्या जी सुपरहिट' 23 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. नीरज पाठक ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. चिराग धारीवाल और फौजिया अर्शी ने फिल्म 'भैय्या जी सुपरहिट' को प्रोड्यूस किया है.