प्रीति जिंटा-नेस वाडिया केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
प्रीति जिंटा-नेस वाडिया (Photo Credits: Instagram)

बॉम्बे हाई कोर्ट ने प्रीति जिंटा-नेस वाडिया केस में आज बड़ा फैसला नाय. कोर्ट ने नेस वाडिया के खिलाफ प्रीति जिंटा द्वारा दर्ज किए गए मामले को खारिज कर दिया है. प्रीति ने ये केस साल 2014 में फाइल किया था. इस बात की जानकारी देते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर जानकारी दी है.

कोर्ट के इस फैसले के बाद अब नेस वाडिया को बड़ी राहत मिली. प्रीति के आरोप के बाद से ही उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे थे लेकिन अब इस मामले में आए फैसले से वो काफी हद तक सेफ हो गए हैं.

आपको बता दें कि प्रीति ने साल 2014 में हुए आईपीएल मैच के दौरान नेस वाडिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. गौरतलब है कि नेस, प्रीति के एक्स-बॉयफ्रेंड रहे हैं और साथ ही टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' के सह-मालिक भी रहे हैं. इस मामले में नेस ने अपील भी कि थी कि वो उनके खिलाफ इस मामले को खारिज कर दें. इसे लेकर प्रीति ने नेस से कुछ समय भी मांगा था.

इसके बाद अब कोर्ट का ये फैसला सामने आया है. 4 साल तक कोर्ट के धक्के खाने के बाद अब नेस राहतभरी सांस ले सकेंगे.