Preity Zinta Donates 1 Crore to Army Wives Welfare Association: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रीति जिंटा ने सेना की वीर नारियों को समर्पित किए 1 करोड़ रुपये, बोलीं- 'ये हमारे दिल से एक छोटी सी भेंट है'
Preity Zinta (Photo Credits: Instagram)

Preity Zinta Donates 1 Crore to Army Wives Welfare Association: बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा ने हाल ही में भारतीय सेना की वीर नारियों के लिए एक बड़ा और भावनात्मक कदम उठाया है. उन्होंने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) को 1 करोड़ रुपये दान किए हैं. यह योगदान भारतीय सेना की साउथ वेस्टर्न कमांड को समर्पित है और इसे हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिया गया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ढांचों को निशाना बनाते हुए बड़ी कार्रवाई की थी.

प्रीति जिंटा ने इस अवसर पर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वे साउथ वेस्टर्न कमांड के कार्यक्रम में सेना के परिवारों को संबोधित करती दिखीं. अपने भाषण में उन्होंने कहा - “हमारी भारतीय सेना पराक्रमी नहीं, बहुत बहादुर भी है. लेकिन उससे भी ज्यादा बहादुर उनके परिवार होते हैं. यह तो हमारे दिल से एक बहुत ही छोटी सी भेंट है.”

प्रीति जिंटा का पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

उन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को बेहद भावनात्मक अनुभव बताया. उन्होंने बताया कि जब वह ऑडिटोरियम की तरफ जा रही थीं, तब रास्ते में उन्हें बहादुरी पुरस्कार पाने वाले जवानों और अधिकारियों के पोस्टर दिखे. कुछ देश के लिए शहीद हो गए और कुछ घायल होकर लौटे. उन्होंने लिखा - “ये लोग हमारे आज के लिए अपना कल कुर्बान कर देते हैं. मैं उन महिलाओं से मिली जो हर दिन अपने पति, बेटे या भाई को याद करती हैं. उनमें ना कोई शिकायत थी, ना कोई आंसू. बस गर्व, हिम्मत और बलिदान का भाव था.”

प्रीति जिंटा का यह योगदान उस समय आया है जब भारत ने आतंकी हमलों का करारा जवाब दिया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया. वहीं पाकिस्तान की ओर से जवाबी गोलाबारी और ड्रोन हमलों की कोशिशें भी हुईं, लेकिन भारत ने रणनीतिक ढंग से 11 पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाते हुए वहां के संचार केंद्र, रडार और एयरफील्ड्स को भारी नुकसान पहुंचाया.

प्रीति जिंटा का यह कदम सिर्फ एक आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि एक भावनात्मक संदेश है – कि देश की रक्षा करने वालों और उनके परिवारों की कुर्बानी को हर भारतीय दिल से महसूस कर